हरियाणा के हिसार में गौ रक्षकों ने 11 गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ा है। हालांकि एक ट्रक चालक गोवंश लेकर फरार हो गया। गोरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पशुओं की कीमत करीब सवा 6 लाख रुपए थी। आरोपी डबवाली से पशु ट्रकों में लादकर लेकर आए थे।
गोपुत्र सेना हिसार के जिलाध्यक्ष महीपाल सोनी ने बताया कि पंजाब नंबर की 2 ट्रक हिसार आ रहे थे। लांधडी टोल प्लाजा पर गोरक्षकों ने उसे रोकने का इशारा किया। उन्होंने उन्हें देखकर ट्रक भगा लिया।
इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। गाड़ी चालकों ने रिलायंस पंप के पास यू टर्न लेकर एक ट्रक राजगढ़ की तरफ भगा लिया व दूसरा ट्रक अग्रोहा की तरफ निकल गया।
डायल 112 की मदद से एक ट्रक को चौधरीवास गांव के पास रुकवाकर चेक किया। जिसमें 4 व्यक्ति व 9 गाय व 2 बच्चे मिले। जांच की तो पता चला कि उसके पास गाड़ी में पशु ले जाने की परमिशन नहीं थी।
आरोपियों की पहचान ट्रक चालक गुरविंद्र सिंह निवासी घणघस लुधियाना, वैभव अरुण महाले वासी महाराष्ट्र, दतु भीमराव पेल माहल्ले निवासी महाराष्ट्र और सोनू सिंह गांव विलोनिया बिहार के रूप में हुई।