पठानों के शहर के नाम से मशहूर पेशावर की पुलिस लाइन्स की मस्जिद में सोमवार को हुए ब्लास्ट में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा घायल हैं।
एक चश्मदीद और IG शहर गुलाम रसूल के मुताबिक, यह फिदायीन हमला था। खैबर पख्तूख्वा राज्य के इस शहर में इस तरह के हमले होते रहे हैं। 2014 में यहां आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने अटैक किया था। 141 बच्चों समेत कुल 148 लोग मारे गए थे। सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी भी TTP ने ली है।
इस हमले के बाद कई सवाल उठते हैं। मसलन, रेड जोन वाले इलाके तक फिदायीन पहुंचा कैसे? साजिश में उसका मददगार कौन था? पूर्व PM इमरान खान पर सवाल क्यों उठ रहे हैं? और आखिर TTP इतना ताकतवर कैसे हो गया। तो चलिए इन सवालों के सिलसिलेवार जवाब तलाशते हैं…