November 22, 2024

भारत को अंडर-19 T-20 वूमेन वर्ल्ड कप 2023 दिलाने वाली भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम में हरियाणा की भी 2 बेटियां शामिल हैं।

इनमें शेफाली वर्मा और सोनिया शामिल हैं। शेफाली टीम की कैप्टन हैं, जिन्होंने 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की।

रोहतक के मकड़ौली गांव की सोनिया ने 13 साल की उम्र में बल्ला थाम लिया था। यह दोनों ही रोहतक की रहने वाली हैं। कल साउथ अफ्रीका में हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

वहीं वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों को मिठाई खिलाई और उन्हें बधाई दी।

रोहतक सिटी के रहने वाले संजीव वर्मा ने बताया कि बेटी शेफाली ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। महज 15 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री हो गई।

19 साल की उम्र में शेफाली वर्मा ने कप्तानी की। वहीं शेफाली का 28 जनवरी को ही जन्मदिन था। पापा से फोन पर मैच को जितने को लेकर बात हुई। पिता ने भी अपनी लाडली को जीत को लेकर आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *