रोटरी क्लब यमुनानगर रिवेरा के अगले साल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरूण मोंगिया, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट घनश्याम अग्रवाल, सचिव अनिल ग्रोवर, को-चेयरमैन बृज भाटिया व अभिषेक मिढ़ा, नीरज महाजन, राजीव भाटिया, संजय आनंद व संदीप जैन ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल रहा।
बृज भाटिया व अभिषेक मिढ़ा ने बताया कि शांति कॉलोनी की प्रभा रानी का विवाह सहारनपुर के गांव पथेर के राहुल से, गांव रूल्हा खेड़ी की गुरमीत कौर का अंबाला के गांव थंबड़ के अजय कुमार से, करेहड़ा खुर्द की लक्ष्मी का चिलकाना के शेर सिंह से, सुघ माजरी की रजनेश का कलानौर के सागर से, अंबाला के बिहटा की सुमन देवी का विवाह बेगमपुर के अमर से हुआ।
इसी तरह दड़वा की महक की शादी विक्रम से, पुराना हमीदा की रेनू की धौड़ंग के प्रदीप कुमार से, खारवन की रितू देवी की मुकेश से, जोड़ियों की सिमरन की शादी मानकपुर के विकास कुमार से, खुशबू की नाहरपुर के प्रवीण से, जनक का माजरा की सपना की शादी गांव ढिक्का कलां के रमेश से, मुस्तफाबाद की रजनी की शादी जड़ौदा के गौरव से, वीना नगर कैंप की वंदना की पेहवा के राकेश से, सहारनपुर के कोलागढ़ की शिखा की नूनाबद्दी की दारा से, चिलकाना के चोरीमंडी की दिव्या की शादी बिकमपुर के गौरव से और कलेसर की अन्नु की शादी दसौरा के सुनील कुमार से हुई।
जबकि गांव बिहटा की नसीमा का निकाह बूड़िया के फिरोज खान से हुआ। विवाह संपन्न होने के बाद एक परिवार भी अपनी बेटी की शादी के लिए कार्यक्रम में पहुंचा। ऐसे में रोटरी क्लब के सदस्य उसके घर पर पहुंचे और मदद के तौर पर 11 हजार रुपये की राशि दी। मौके पर समाजसेवी विनय साहनी व अदरिश अली टोडरपुर ने भोजन की व्यवस्था करने में अपना योगदान दिया।