November 22, 2024
गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तेजली स्टेडियम में झण्डा फहराया और जिले की जनता को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उन्होंने जिले की जनता को 90 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने सौगात में तेजली स्टेडियम का विकास करने की घोषणा करते हुए कहा कि तेजली स्टेडियम को आधुनिक रूप से 3 फेज में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 50 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में इनडोर व आऊटडोर गेम्स को विकसित किया जाएगे। पहले फेज में इंडोर के खेल जिनमें जूडो, कब्बडी, ताईकमांडो, रैसलिंग, बाक्सिंग, लॉन टैनिस, आर्चरी, राईफल शूटिंग आदि शामिल है। अगले फेजों में ऑऊटडोर गेम को विकसित किया जाएगा जिसमें हॉकी, फुटबॉल, एथलैटिक्स, टेबल टैनिस, वालीबाल, बास्केट बॉल, हैण्डबाल, बैडमिंटन आदि खेल विकसित किए जाएगे। उन्होंने कहा यह कार्य खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में करीब 3 साल लगेंगे।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह कार्यक्रम सभी स्कूलों में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में काफी लाभ मिलेगा।  सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *