हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी अपने कांग्रेसजनों के लिए दो रंग की यूनिफॉर्म निर्धारित कर दे, ताकि लोगों को पता चलें कि यह उसका व्यक्तिगत ब्यान है या आफिशियल”।
श्री विज ने टविट करते हुए कहा कि “कांग्रेस पार्टी अपने कांग्रेसजनों के लिए दो रंग की यूनिफॉर्म निर्धारित कर दे। जब कांग्रेस नेता व्यक्तिगत रूप से बोल रहा हो तो अलग रंग की यूनिफॉर्म डाल ले और अगर वह पार्टी का अधिकृत नेता बोल रहा है तो वह दूसरे रंग की यूनिफार्म डाल ले ताकि लोगों को किसी प्रकार का असमंजस न हो। फिर दिग्विजय सिंह के बयान पर जयराम रमेश को और न ही राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत पड़ेगी”।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की दो रंग की यूनिफार्म निर्धारित कर देनी चाहिए। जब वह व्यक्तिगत ब्यान दे रहे हों तो यूनिफार्म एक रंग की डाले और जब वह पार्टी का अफिशयल बयान दे रहे हों तो दूसरे रंग की वर्दी डाले ताकि किसी प्रकार का असमंजस या भ्रांति न हो और न ही दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्र विरोधी बयान दिए जाने के बाद जयराम रमेश और राहुल गांधी को स्पष्टीकरण देना पड़े।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय ने पुलवामा हमले व सर्जिकल स्ट्राइक पर राष्ट्र विरोधी बयान देते हुए इस पर सवाल खड़े किए थे, बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इन बयानों को व्यक्तिगत करार देते हुए इनसे किनारा कर लिया था।