हत्या और यौन शोषण के तीन केस में 20-20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को हरियाणा सरकार के नए नियम से राहत मिली है। उसकी 90 दिन की सजा कम हो गई है।
हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस पर फैसला लिया है कि 10 साल से ज्यादा की सजा पाने वाले कैदियों की सजा में 90 दिन की छूट दी जाएगी।
राम रहीम 25 अगस्त 2017 से जेल में है और तब से चार बार उसे पैरोल मिल चुकी है। अभी भी वह पैरोल पर बाहर है। हरियाणा सरकार के नए नियम से उसे पिछले पांच साल में यह पांचवी राहत मिली है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में आपराधिक अधिकार क्षेत्र के न्यायालयों द्वारा सुनाई गई सजा काट रहे कैदियों को 3 महीने की विशेष छूट दी जाएगी।
जिन अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा 10 साल या उससे ज्यादा समय के लिए सुनाई गई है उन्हें 90 दिन, जिन अपराधियों को पांच साल से ज्यादा और 10 साल से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट दी जाएगी।
पांच साल से कम सजा वालों को 30 दिन की राहत दी जाएगी।