हरियाणा की जेलों में 44 ऐसे कैदी चिह्नित किए गए हैं जो अपनी सजा पूरी करने के बाद भी जेलों में ही बंद हैं।
ऐसे कैदियों को हरियाणा सरकार आज विशेष माफी योजना के तहत रिहा करेगी। ये वो कैदी हैं जो सिर्फ जुर्माने की राशि नहीं दे पाने के कारण जेलों में ही रह रहे थे। इन कैदियों में पुरुष-महिला कैदी दोनों शामिल हैं।
इससे पहले हरियाणा की जेलों में बंद ऐसे 56 कैदियों को 15 अगस्त 2022 को रिहा किया जा चुका है। पहले फेज में अधिकांश महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया था।
अब दूसरे चरण को सरकार ने शुरू किया है। जेल अधिकारियों ने बताया कि सरकार की यह योजना अगस्त 2023 तक जारी रहेगी।