परिवार पहचान पत्र में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उन परिवारों के चिरायु कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनाए जा रहे है। जिले में लगभग पांच लाख लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाए जाने है। निगम एरिया के लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाने के लिए मेयर हाउस पर विशेष व्यवस्था की गई है। जहां लाभार्थियों को सक्षम कर्मियों द्वारा उनका चिरायु कार्ड बनवाने के संबंध में जानकारी दी जाती है।
इसके बाद उनके कार्ड बनाए जाते है। सक्षम कर्मियों द्वारा अब तक लगभग 18 हजार लाभार्थियों को सूचित किया गया है। इन लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित करने के लिए मेयर हाउस पर वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेयर मदन चौहान ने 220 लाभार्थियों को चिरायु कार्ड वितरित किए। इस दौरान मेयर चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई योजनाओं से अवगत करवाया। वहीं परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को ठीक कराने के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया।