April 19, 2025
cm

हरियाणा में BJP का बड़ा चेहरा माने जाने वाले भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश राणा द्वारा कांग्रेस जॉइन करने के ऐलान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। सतीश राणा 25 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे।

हालांकि सतीश राणा ने भाजपा छोड़ने के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन सतीश राणा ने हरियाणा की राजनीति में ऐसा धमाका किया है कि भाजपा के खेमे में अफरा तफरी मची हुई है।

BJP के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी सतीश राणा को मनाने में जुटे हुए है, लेकिन सतीश राणा कांग्रेस में जाने का मन बना चुके हैं।

विधानसभा घरौंडा से सतीश राणा भाजपा की टिकट के दावेदार रह चुके हैं, लेकिन उनकी स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ कभी पटी नहीं। हमेशा विधायक से भी नाराज दिखाई देते रहे। BJP कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप पहले भी सतीश राणा लगा चुके हैं।

जिसके चलते किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहते हुए सतीश राणा ने अपना इस्तीफा भी BJP को सौंप दिया था, लेकिन BJP के नेता व पदाधिकारी सतीश राणा को मनाने में सफल रहे थे और उनकी नाराजगी को भी दूर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *