April 20, 2025
1 accused jasbir singh ndps ps saha

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम सही दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना साहा क्षेत्र गाँव तेपला  के पास से नशा तस्करी के मामले में 17 जनवरी 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जसबीर निवासी गाँव तेपला थाना साहा जिला अम्बाला को 11 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 02 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।

16 जनवरी 2023 को सी0आई0ए0-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र गाँव तेपला के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों की चैकिंग करते समय आरोपी की रेहड़ी-मोटरसाईकिल को रोककर तलाशी ली तो रेहड़ी-मोटरसाईकिल पर लदे कट्टे में से 11 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जसबीर निवासी गाँव तेपला थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे चूरापोस्त सहित गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *