April 20, 2025
sarpanch rtk

हरियाणा में हांसी के एक सरपंच का एक वीडियो सामने आया है। सरपंच मंच से कह रहा है कि वह डेढ़ करोड़ रुपए लगाकर सरपंच बना है। वीडियो 15 जनवरी को टोहाना में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ किए गए कार्यक्रम का है। उसने कहा कि उसकी पंचायत के अंदर 3 गांव है।

गांव में हरियाणा सरकार का कोई मंत्री नहीं आया। पानी निकासी के लिए जगह नहीं है। 40 लाख रुपए की जमीन मोल लेकर दी। ये जो हमें राइट टू रिकॉल का डर दिखा रहे हैं, 2024 में इस सरकार को रिकॉल करेंगे।

सरपंच ने कहा कि जेल में सिरसा बाबा (राम रहीम) बैठा है। सरकार न बदल जाए इसलिए वे उसे छुट्टियां दिलाते हैं। असली ताकत तो इस ग्राउंड में बैठी है और वो भाजपा को दिखाई नहीं दे रही। मुझे बहुत लोग कहते हैं कि तू ज्यादा बोलता है। मुझे इस भाजपा ने बोलने पर मजबूर कर दिया।

अब मेरा काम नहीं, मैं बोल रहा हूं। हांसी के अंदर 5 गांव हरियाणा के सबसे बड़े गांव है। किसी हरियाणा के सरपंच को कोई डर लगे तो सबसे पहले हांसी के सरपंचों को बुला लेना। सबसे पहले हमारी छाती होगी। 56 इंच का सीना लेकर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *