April 19, 2025
fire pistol arms bullets

हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली में हुई गैंगवार में मारे गए दीपक और बीरेंद्र के शवों का पोस्टमार्टम प्रकिया शुरु हो गई है। पोस्टमार्टम के चलते अस्पताल में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए।

वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की है। वारदात के बाद आरोपी पंजाब और राजस्थान की ओर फरार हो गए।

ऐसे में सिरसा पुलिस ने अपनी टीमें दोनों राज्यों में भेज दी है। दोनाें राज्यों की पुलिस से इनपुट जुटाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने इस हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा था कि आज तारीख 16 जनवरी जो कि कालांवाली में मर्डर हुआ है। जिसमें ट्रक यूनियन वाला दीपू कालांवाली और एक उसका साथी को सरेआम ठोक दिया।

जो दो बच गए उन्हें भी जल्दी मार दिया जाएगा। जो कालांवाली में गुंडागर्दी करेगा, वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा। सिरसा पुलिस का साइबर सैल इस पोस्ट का रिकॉर्ड भी खंगाल रहा है। इंस्टाग्राम के साथ संपर्क करने और कागजी प्रकिया में समय लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *