April 19, 2025
gangwar

सिरसा जिले की कालांवाली में दिनदहाड़े गैंगवार की घटना सामने आई है। मंडी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीड़ितों की गाड़ी रोककर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे स्कॉर्पियो में सवार होकर दीपक और दीपू नाम के दो युवक अपने अन्य दो दोस्तों के साथ कालांवाली से देसू रोड की ओर जा रहे थे। तभी सामने से स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले दीपक की गाड़ी में टक्कर मारी और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

गोली लगने से दीपक और दीपू की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए दोनों व्यक्तियों का भी आपराधिक रिकॉर्ड है और गोली चलाने वाले भी गैंगस्टर बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *