April 20, 2025
vij darbar

हरियाणा में सुबह से रात तक एक ही स्थान पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अब लंच और डिनर का इंतजाम होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों पर अमल के बाद लंबे समय तक ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गृह मंत्री विज ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आंदोलन या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक वहां डयूटी करनी पड़ती है, जिसे छोड़ वह खाना खाने थाने या किसी अन्य जगह नहीं जा पाते, जिस कारण से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

गृह मंत्री ने बताया कि इस बारे में उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि इस प्रकार की डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *