November 22, 2024

पलवल के टप्पा गांव में शनिवार को रूह कंपा देने वाली घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसके तहत सरपंच पद के लिए चुनाव में प्रत्याशी रहे राजेश व उसके भाई मुकेश आदि ने शाम करीब पौने सात बजे ट्रेक्टर पर सवार होकर अपने घर पर आग पर हाथ ताप रहे विजयी सरपंच के पिता लीलाराम व उसकी 13 वर्षीय बेटी सुनीता के ऊपर चढ़ा दिया।

जिसमे 70 वर्षीय बुजुर्ग लीलाराम की वहीं पर ही मौत हो गई। जबकि सुनीता गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया  गया। वही  पलवल जिला अस्पताल पहुंचे मृतक लीला राम के पुत्र एवं टप्पा गांव के सरपंच सतपाल सिंह ने बताया कि वह शाम को घर पर नहीं था। उसके पिता लीलाराम तथा बेटी और भाई आदि घर पर आग का अलाव जलाकर ताप  रहे थे। तभी उसके परिवार के साथ चुनावी रंजिश रखने वाला राजेश व मुकेश आदि 5 लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर आए और आग पर तापते हुए लोगों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

जिससे उसके सत्तर वर्षीय पिता लीलाराम ट्रेक्टर की टक्कर से उसके नीचे दब जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में सरपंच की 13 वर्षीय बेटी घायल हो गए। हादसे के वक्त ट्रेक्टर इतना बेकाबू हो गया था कि उसकी टक्कर से घर का बीम टूटकर ट्रैक्टर चला रहे मुकेश के ऊपर गिर गया। बीम के नीचे दब जाने से लगभग 35 वर्षीय मुकेश पुत्र दीवान सिंह बेहोश हो गया। जिसकी  अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई यानी कि दूसरों की जान का दुश्मन बना ट्रैक्टर चालक खुद भी हादसे का शिकार होकर मौत की गोद में चला गया।

टप्पा गांव के सरपंच सतपाल ने बताया कि ट्रैक्टर हादसे में बाल – बाल बचे उसके भाई की तरफ से मृतक मुकेश तथा उसके भाई राजेश आदि कुल 5 लोगों के खिलाफ रंजिशन हत्या व हत्या साजिश रचने की शिकायत पुलिस को दें दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *