आज के महौल में जान देना कितना सस्ता हो गया है मामला यमुनानगर के गांव रटौली का है यहा के शमशान घाट में देर शाम एक व्यक्ति को आग की लपटो में लिपटे उसको चीखो को सुन जब गांव के कुछ लोगो ने उसे देखा तो पहले वह भी डर गए कि कही किसी व्यक्ति को कोई जिंदा तो चिता में नही जला गया लेकिन जब लोगो ने पास जाकर देखा तो बिना चिता के ही एक व्यक्ति आग की लपटो में लिप्टा चीख रहा था इसे देखते ही लोगो ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी हालाकि तब तक व्यक्ति की जिस्म से आग की लप्टे थम गई थी और वह जमीन पर गिर गया था
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तब जाकर लोगो ने हिम्मत जुटाई और वह भी पास पहुंच गए बूरी तरहा से झुल्सा हुआ व्यक्ति तडफ रहा था और शुरूवात में यही पता चला कि आज उसने लोन की किस्त भरनी थी और वह किश्त महज 1800 रू थी जोकि उसके पास नही थे और इस बात को लेकर वह काफी परेशान था हालाकि पुलिस ने जब मौके पर जांच की तो पुलिस को मौके से ही उसके कपडे भी मिल गए और जिस बोतल में वह पेट्रोल लेकर आया था वह भी मिल गई
यहा तक माचिम भी पुलिस के हाथ लग गई पुलिस ने इन सभी चीजो को कब्जे में लेने के बाद आनन फानन में तडफ रहे व्यक्ति को सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया यहा उपचार के बाद उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया