April 19, 2025
murder

आज के महौल में जान देना कितना सस्ता हो गया है मामला यमुनानगर के गांव रटौली का है यहा के शमशान घाट में देर शाम एक व्यक्ति को आग की लपटो में लिपटे उसको चीखो को सुन जब गांव के कुछ लोगो ने उसे देखा तो पहले वह भी डर गए कि कही किसी व्यक्ति को कोई जिंदा तो चिता में नही जला गया लेकिन जब लोगो ने पास जाकर देखा तो बिना चिता के ही एक व्यक्ति आग की लपटो में लिप्टा चीख रहा था इसे देखते ही लोगो ने इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी हालाकि तब तक व्यक्ति की जिस्म से आग की लप्टे थम गई थी और वह जमीन पर गिर गया था

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तब जाकर लोगो ने हिम्मत जुटाई और वह भी पास पहुंच गए बूरी तरहा से झुल्सा हुआ व्यक्ति तडफ रहा था और शुरूवात में यही पता चला कि आज उसने लोन की किस्त भरनी थी और वह किश्त महज 1800 रू थी जोकि उसके पास नही थे और इस बात को लेकर वह काफी परेशान था हालाकि पुलिस ने जब मौके पर जांच की तो पुलिस को मौके से ही उसके कपडे भी मिल गए और जिस बोतल में वह पेट्रोल लेकर आया था वह भी मिल गई

यहा तक माचिम भी पुलिस के हाथ लग गई पुलिस ने इन सभी चीजो को कब्जे में लेने के बाद आनन फानन में तडफ रहे व्यक्ति को सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया यहा उपचार के बाद उसकी हालत को नाजुक देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *