हरियाणा के रोहतक में शनिवार को मकर संक्राति के दिन बेरोजगारों की बारात का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवा ही नहीं, बुजुर्गों, खिलाड़ियों व दिव्यांगों की समस्याओं को भी उठाया जाएगा। बेरोजगारों की बारात को लेकर मानसरोवर पार्क में 12 बजे लोग एकत्रित होंगे।
विरोध स्वरूप बेरोजगारों की बारात भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक निकाली जाएगी। जिसमें जनता की समस्याओं को रखा जाएगा। बेरोजगारों की बारात को लेकर नवीन जयहिंद पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं। वहीं विभिन्न जिलों में जाकर लोगों को बेरोजगारों की बारात का न्योता भी दे चुके हैं।
नवीन जयहिंद ने बेरोजगारों की बारात को लेकर कार्ड भी छिपवाए हैं। कार्ड में गूंगे विपक्ष को भाती बनाया गया है। वहीं लंच में युवाओं को सरकार के झूठे आश्वासन मिलेंगे। साथ ही बारात का स्वागत भी हरियाणा सरकार द्वारा किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों की समस्या को उठाना है।
सेक्टर-6 स्थित बाग में शुक्रवार को बेरोजगारों की बारात को लेकर सोनू मलिक को बान बैठाया गया। इस दौरान सरकार के मंत्रियों का मुकुट पहने हुए सरकार प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वहीं शनिवार को बेरोजगारों की बारात निकाली जाएगी। इसके लिए सभी लोग मानसरोवर पार्क में एकत्रित होंगे।