हरियाणा के 5 जिलों में लिंगानुपात गिरने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज काफी नाराज हैं। वह पहले ही आशंका जता चुके हैं कि इन जिलों में गर्भ में लड़का है या लड़की, यह बताने वाले रैकेट के सक्रिय है।
अब उन्होंने अधिकारियों को जिलों में रैंडम चेकिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही हर महीने जिलों में लिंगानुपात को लेकर समीक्षा करने की हिदायत भी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री विज ने महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करें जो हरियाणा में लिंगानुपात को प्रभावित कर रहे हैं।
यह जानकारी संबंधित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लिखित में दी जाएगी कि एक गली में 10-10 अल्ट्रासाउंड केंद्र क्या कर रहे हैं। विज ने यह भी संकेत दिए हैं कि हरियाणा में दूसरे राज्यों के रैकेट सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि विभाग के सभी अधिकारियों व CMO के साथ बातचीत कर कार्य योजना बनाई जाए।
इस पर पूरी सख्ती की जाएगी और प्रदेश के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जांच लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि दूसरों राज्यों की पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस संपर्क साध कर इसके खिलाफ अभियान छेड़ेगी।