हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज के आश्वासन के बाद आज सिरसा जिले के चौटाला गांव की पंचायत ने करनाल लघु सचिवालय के समक्ष दिया जा रहा धरना समाप्त किया।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आज चौटाला गांव की पंचायत सहित धरने पर बैठे लोगों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान नेता राकेश फगोडिया, पूनम गोदारा व अन्य ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मंत्री विज ने निष्पक्ष कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया है और सीएचसी में डॉक्टरों की नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, उनकी अन्य मांगों पर भी विचार किया गया है, जिससे वह संतुष्ट हैं।
गौरतलब है कि पूर्व में जच्चा-बच्चा की मौत मामले में ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे और इसी मामले को पहले सिरसा और फिर बाद में करनाल में कई गांवों की पंचायतों द्वारा धरना दिया गया था। मामला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया।
जल्द स्थाई तौर पर तैनात किए जाएंगे दो डॉक्टर : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सारी बात सुनकर तुरंत आदेश जारी किए हैं कि वहां एक गाइनी और एक बच्चों का डाक्टर स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाए। इस संबंध में भर्ती का विज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौतों के मामले में सीएमओ को इसका आडिट करने को कहा गया है और यदि किसी से गलती हुई है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचायत की मांगों को माना गया है और धरना समाप्त करने को कहा गया है।