हरियाणा में दूसरे चरण में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई। राहुल गांधी सुबह से शाम तक 35 किलोमीटर चले।
इस दौरान वह कांग्रेस समर्थक, सिख व वैश्य समाज सहित अन्य वर्गों की ओर से आयोजित स्वागत समारोहों में भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं और खासकर खिलाड़ियों के साथ किसानों और पिछड़े वर्ग तक को साधने का प्रयास किया।
राहुल ने ओबीसी समाज, विमुक्त घुमंतू व अर्ध-घुमंतू जनजातियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और मौजूदा सरकार पर उनके हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग के हित की सभी योजनाओं को शुरू किया जाएगा। यात्रा के दौरान राहुल ने किसान नेताओं व खेत में काम कर रहे स्प्रे मजदूरों से मिलकर समस्याएं जानीं।
राहुल ने अर्जुन, द्रोणाचार्य व भीम अवार्डी विजेता और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिया कि कांग्रेस सरकार आने पर 100-100 गज के मुफ्त प्लाट समेत गरीबों के हित की योजनाएं दोबारा लागू होंगी।