November 21, 2024
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि बाबा बंदा सिह बहादुर ने देश व समाज की उन्नति के लिए जो शहादत दी, उस शहादत से युवाओं को प्रेरणा मिले इसके लिए वीर योद्घा बंदा सिंह बहादुर की स्थली लौहगढ़ को विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रबुद्ध व्यक्तियो से सुझाव मांगे।
रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लौहगढ साहिब में बाबा बंदा सिह बहादुर स्मृति स्थल के शिलान्यास के बाद प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श  किया तथा सुझाव जाने। इस मौके पर दर्जनो प्रबुद्घ जनो ने इस स्थल को विकसित करने के लिए सुझाव दिए।  इस मोके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास 3 फेज मे किया जाएगा, जैसे-जैसे सुझाव आते रहेगे,ऐसे ही काम आगे बढता रहेगा। पहले फेज में इस क्षेत्र की चारदीवारी बनाई जाएगी। दूसरे फेज मे मार्शल आर्ट प्रशिक्षण संस्थान व बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी व शहादत के इतिहास की जानकारी के लिए म्यूजियम बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए बाबा बंदा सिह बहादुर फैडरेशन  बनाई गई है और इसके साथ एक अन्य ट्रस्ट भी बनाई गई है जो कि इस सारे कार्य को देखेगी। पहले चरण में इस क्षेत्र के विकास के लिए 5 करोड़ रूपये अलॉट किए गए हैं। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समाज की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को सहयोग के लिए आगे आने की भी अपील की है। उन्होंने कहा बिना समाज के सहयोग के कोई भी कार्य सफल नही होता, जरूरी है सभी की आत्मा का जुड़ाव हो।
इस मौके पर बाबा जतिंदर पाल सिह सोढी ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए हमे सभी को साथ लेकर चलना है, ऐसा कोई  भी कोई भी काम नही करना जिससे बाबा बंदा सिह बहादुर के इस स्मृति स्थल पर प्रश्न चिंह लगे। उन्होने कहा कि इस स्थली को बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए देश व विदेशों के प्राचीन स्मारको व धरोहरो को भी देखा जाएगा। इस बैठक में टूरिज्म व पुरातत्व विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने बाबा बंदा सिह बहादुर की स्मृति स्थली को विकसित करने के लिए प्रजनटेशन भी दिया। इसके माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कवरपाल, करनाल के सांसद संजय भाटिया, महंत कर्मजीत सिंह, पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष स. गुरविंद्र सिंह, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष शिव शंकर पाहवा, बीबी रविन्द्र कौर, उपायुक्त राहुल हुड्डा, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा सहित गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य व बाबा बंदा सिंह बहादुर फैडरेशन एवं ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *