गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज प्रदेश में मंत्रियों के निवास पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं देश में सबसे अधिक गन्ने का रेट देने का वादा करने वाली हरियाणा सरकार आज पंजाब सरकार से कम रेट गन्ने का दे रही है पंजाब में ₹380 प्रति कुंटल गन्ने के दाम है जबकि हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम ₹362 प्रति क्विंटल तय किए हैं।
लगातार बढ़ रही महंगाई और अन्य खर्च को देखते हुए किसान मांग करते हैं कि गन्ने का दाम ₹450 प्रति क्विंटल किया जाए। इसी मांग को लेकर आज हम शिक्षा मंत्री के निवास की तरफ जैसे ही पहुंचे पुलिस ने हमें बैरिकेड लगाकर रोके लिया जो कि बिल्कुल गलत है ।हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने आए हैं। 2 घंटे तक अब हम यही सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश सरकार का पुतला फूँकगे और गन्ने की होली जलाएंगे।
5 जनवरी को प्रदेश की शुगर मिल के कांटे बन्द करके वहाँ पर 2 घंटे किसान प्रदर्शन करेंगे। 5 जनवरी से 10 जनवरी तक किसान प्रदर्शन करेंगे। 10 जनवरी को करनाल में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अभी तो सब शांतिपूर्ण है अगर आगे बेरिकेट भी उखाड़ने पड़े तो उखाड़े जाएंगे।