बहादुरगढ़ में दम घुटने से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। रोहद गांव में एक और व्यक्ति की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक ने ठंड से बचने के लिए कल शाम के समय कमरे में लकड़ियां जलाई थी और सो गया था। आज शाम के समय उसका शव कमरे से बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी अनुराग के रूप में हुई है। अनुराग बहादुरगढ़ की एक फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के पद पर काम करता था। कल शाम के समय वह खाना खाकर सर्दी से बचने के लिए कमरे में आग जला कर लेट गया था। तभी उसकी आंख लग गई। बाद में दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई। आज शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो कमरा खोल कर देखा गया। उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच आगे बढ़ा रही हैं। मौत के असली कारणों का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।
आरंभिक तौर पर मामला आग की वजह से दम घुट कर मरने का प्रतीत हो रहा है। हम आपको बता दें कि इसी तरह कल बहादुरगढ़ के कसार गांव में भी इसी तरह दम घुट कर तीन लोगों की मौत हो गई थी।