November 22, 2024

गुरु गोबिंद साहिब के चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए पूरे सप्ताह शहीदी पर्व मनाया जाता है। आज अंबाला में मेरी उड़ारी लेडीज क्लब, नूराह एथनिक वियर और रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा साहिबजादों की शहादत को समर्पित लंगर लगाया गया।

जिसमे मुख्यातिथि के रूप में अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में लंगर बरताने से पहले अरदास की गई । अरदास के बाद एसपी अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा सहित क्लब के सदस्यों ने मिल कर ब्रेड पकोड़ों और चाय का लंगर बरताया।

इस दौरान मेरी उड़ारी लेडीज क्लब की संचालिका अमनप्रीत कौर ने बताया की गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने बच्चों की कुर्बानी देश और धर्म के लिए दिसंबर महीने में दी थी। इसी शहीदी को देश मे सिख समाज साहिबजादों की शहीदी पर्व के रूप में मनाता है।

इस दिन हर जगह लोग लंगर लगाते है,और गुरु गोबिंद साहिब को और उनकी शहादत को याद करते है । आज अंबाला में साहिबजादों के शहीदी पर्व पर मेरी उड़ारी लेडीज क्लब , नूराह एथनिक वियर और रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के सौजन्य से लंगर लगाया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में एसपी अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा, मेरी उड़ारी की चेयरपर्सन अमनप्रीत कौर, शिवानी, कंवलप्रीत कौर, रुपाली  रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के प्रधान बी के ओबराय, रोटरी क्लब के सदस्य सुनील दत्त, रविंद्र कुमार, वी के शर्मा,  मोहिंदर प्रीत आहलूवालिया, पुनीत बत्रा, मनमोहन मैनी,  कमलप्रीत सिंह सभरवाल,  विक्रमजीत सिंह, डी के मंगला, रो अमनप्रीत कौर, राज कुमार पूरी, टी के बजाज, राजेश चोपड़ा आदी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *