April 20, 2025
khattar bishnoi bhavya kuldeep

हरियाणा में हिसार के आदमपुर क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। यह मामला हरियाणा विधानसभा में भी उठा है।

विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा में जहां तक कह दिया कि दुर्भाग्य की बात है कि इस जमाने में भी मेरे हलके के लोगों को पीने के पानी का नहीं मिल रहा।

हिसार के सदलपुर, असरावा, चंदन नगर, चबरवाल, भोडिया, सदलपुर, आदमपुर गांव, काबरेल, ढोबी, बीढ़, ढंढूर, झीड़ी, पीरांवाली में पीने के पानी की समस्या है।

भव्य ने कहा कि चंदन नगर में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या है। यहां जलघर नहीं है।

चंदनगर में एक उनका पुराना कार्यकर्ता अपने खेत से पाइप लाइन बिछाकर पूरे गांव को पानी दे रहा है। जीएलएफ से 6 एकड़ जमीन लेकर अलग से वाटर जलघर बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *