April 19, 2025
train fog delay cancel winters

सर्दी का सितम अभी जारी है और फिलहाल राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। अंबाला के लिए 27 दिसंबर का दिन यलो अलर्ट में है, जबकि अधिकतम पारा भी सात डिग्री नीचे जा चुका है। ऐसे मौसम में लोगों को कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं, जबकि हाईवे पर भी सुबह व शाम के समय वाहन चलाने में दिक्कत होगी।

हालांकि दिन के समय ड्राइविंग में राहत रहेगी। दूसरी ओर गेहूं उत्पादकों के लिए यह ठंड काफी बेहतर है, जबकि इससे अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। किसान भी इंतजार कर रहे थे कि ठंड बढ़े, जिससे गेहूं की फसल को फायदा हो।

मौसम विभाग चंडीगढ़ की मानें, तो अंबाला अभी यलो अलर्ट में है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंबाला के लिए अभी राहत नहीं है। हालांकि प्रदेश भर के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी पारा और गिर सकता है।

सोमवार को अंबाला का अधिकतम तापमान जहां 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस है। विभाग का कहना है कि अधिकतम पारा सामान्य से सात डिग्री कम है, जो ठंड बढ़ने का कारण है।

अनुमान है कि आने वाले दिनों में अधिकतम पारा 11 डिग्री और न्यूनतम पारा 7 डिग्री रहने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में अभी राहत दिखाई नहीं दे रही है। मौसम िवज्ञािनयों का कहना है कि अभी ठंड और बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *