नूंह मेवात क्षेत्र का पिछड़ापन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संवेदनशील हिस्सा बन गया है। राहुल की यात्रा के दौरान मेवात के नूंह जिला की सड़कों के गड्ढों को मुद्दा बना चुकी कांग्रेस बृहस्पतिवार खुद ही मेवात के पिछड़ेपन को लेकर घिर गई।
स्वयं राहुल ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस की सरकार आने पर मेवात क्षेत्र के समग्र विकास का संकल्प दोहराया।
यही नहीं उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी मेवात क्षेत्र के विकास को लेकर नसीहत दे डाली। यात्रा के मेवात क्षेत्र में पड़ाव के दूसरे दिन गांधी ग्राम की पहचान रखने वाले ऐतिहासिक गांव घासेड़ा में राहुल गांधी की जनसभा हुई।
इसकी खास वजह यह थी कि देश विभाजन के दौरान 19 दिसंबर 1947 को महात्मा गांधी ने घासेड़ा पहुंचकर पाकिस्तान नहीं जाने के इच्छुक मुस्लिमों को रोका था। इसलिए इस दिन को मेवात दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मेवात विकास सभा की ओर से राहुल का स्वागत करते हुए स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि 75 साल में इस क्षेत्र विकास नहीं हुआ। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में समग्र विकास किया गया।