आम आदमी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को पानीपत कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी। लेकिन जमानत के बाद जयहिंद ने बेरोजगारों के समर्थन में एक दिन ओर जेल में रहने के इच्छा जताई।
इस कारण उन्होंने बेल बॉन्ड नही भरा।जिन मुद्दों को लेकर जयहिंद जेल गए थे, उन मुद्दों के हित में जयहिंद एक रात और जेल में रुकने की बात कही। उनकी रात उनकी सुनारिया जेल में कटी। शुक्रवार को वे जेल से रिहा हो जाएंगे।
नवीन जयहिंद की मांग है की सरकार सालाना भर्ती कैलेन्डर इसी वर्ष से जारी करें। CET को क्वालीफाई करें। HTET को आजीवन काल के लिए लागू करे।
बुजुर्गो, विधवाओं व विकलांगों की पेंशन को जारी करने के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को भी जल्द-से-जल्द लागू करें।