कोहरे का असर अब ट्रेनों पर भी दिखना शुरू हो गया है ! अम्बाला से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट है और लगभग डेड दर्जन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वही शालीमार ट्रेन लगभग 6:30 घंटे लेट चल रही है ! धुँध कारण लेट चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर लगी भीड !
हालांकि अभी ढूंढ की शुरुआत हुई है और ट्रेनिंग होना शुरू हुई है लेकिन जैसे-जैसे पड़ेगी वैसे वैसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ! ट्रेन का इंतज़ार कर कर रहे महिला एवं पुरुष यात्रीयों का कहना है कि उनकी ट्रेंस वे पिछले कई घंटो से स्टेशन पर बैठे है लेकिन ट्रेंस अभी काफी लेट है और वे कई घंटो से स्टेशन पर ट्रेन कि इंतज़ार कर रहे है और अभी भी ट्रंस लगभग टेंशन घंटे से ज्यादा ट्रेंस लेट है इसलिए वे स्टेशन पर बैठे है! उन्होंने कहा कि उनके पास इंतज़ार करने के सिवा कोई चारा नहीं है ! उन्होंने कहा कि ट्रेंस लेट होने का कारण घणा कोहरा है !
धुंध के कारण रेलगाड़ियों का लेट होना बदस्तूर जारी है रेल प्रशासन के कई इंतेज़ाम करने के बावजूद भी कोहरे मे रेलगाड़िया देरी से चलती है रेल प्रशासन को मज़बूरी मे कई रेलगाड़ियाँ रद्द भी करना पड़ता है !
रेलवे स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि कोहरे के कारण अंबाला से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़िया देरी से चल रही है जिसमे मुख्य गाड़िया वन्दे भारत व शताब्दी है ! उन्होंने बताया कि ट्रेंस 30 मिनट से लेकर लगभग 7 घंटे तक देरी से चल रही है ! उन्होंने बताया कि कोहरे के के कारण ही लगभग डेढ़ दर्जन रेलगाड़ियों को रद्द भी किया गया है जो फरवी व मार्च माह तक रद्द किया गया है !
उन्होंने कहा कि रद्द कि गई ट्रेंस के यात्रीयों को रिफंड कि भी व्यवस्था की गई है ! उन्होंने बताया कि देरी से आने वाली रेलगाड़ियों के यात्रीयों कि सुविधा के लिए भी स्टेशन पर इंतज़ार किये गए है !