April 20, 2025
rtk apahran

हरियाणा के रोहतक स्थित महारानी किशोरी देवी कॉलेज के सामने से चरखीदादरी की छात्रा का अपहरण करने वाले मास्टरमाइंड अंशुल चहल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वह छात्रा को गर्लफ्रेंड बता कोर्ट मैरिज करना चाहता था। जिसके चक्कर में किडनैपिंग जैसा संगीन जुर्म कर बैठा और अब सलाखों के पीछे पहुंच गया।

अपहरण के बाद से ही वह फरार था। रोहतक की राजीव कॉलोनी के रहने वाले अंशुल को पुरानी ITI क्षेत्र से काबू किया गया। वहीं उसके दो साथी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

आरोपी अंशुल को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस अपहरण में शामिल मास्टरमाइंड के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

हनुमान कॉलोनी का रहने वाला अंशुल चहल छात्रा से शादी करना चाहता था। छात्रा इसके लिए राजी नहीं हुई। जिसके बाद उसने छात्रा को किडनैप कर शादी की साजिश रची।

इसके लिए 2 दोस्तों गांव गरनावठी निवासी देव व रोहतक की हनुमान कॉलोनी निवासी अमन को साथ मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *