April 20, 2025
covid case in india

चीन में ओमिक्रोन का नया स्वरूप बीए5.2 तथा बीएफ.7 सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। इससे दुनिया में एक बार कोरोना महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि कोरोना प्रतिबंधों को लेकर चीन ने जैसे ही ढील दी देश में महामारी ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए।

हाल यह है कि अस्पताल मरीजों से पूरी तरह भर गए हैं और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। हम आपको चीन की स्थिति के बारे में बताते हैं, जिसके कारण चीन में हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं।

चीन में कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 3,101 नए मामले सामने आए थे, जबकि एक दिन पहले 2,722 मामले मिले थे।

सोमवार को 2,656 संक्रमणों की तुलना में मंगलवार को 393 अधिक मामले दर्ज किए गए। फिलहाल चीन में 386,276 मामले सामने आए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, देश में कोविड-19 से संबंधित कोई नई मौतें नहीं हुई हैं। चीन में सोमवार को कोविड से पांच लोगों की मौत हुई है।

हालांकि अधिकारियों ने 19 से 23 नवंबर के बीच चार मौतों का उल्लेख किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *