April 20, 2025
rahul bharat jodo haryana

हमेशा गुटबाजी की शिकार रहने वाली हरियाणा कांग्रेस राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में एक दिखी। हरियाणा में एंट्री के वक्त फ्लैग सेरेमनी के बाद हुई राहुल की सभा में मंच पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला एक दूसरे के साथ फुसफुसाते हुए दिखे।

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा मंच पर अलग बैठी। पार्टी नेता और विधायक किरण चौधरी को मंच पर राहुल के पास स्थान नहीं मिल पाया, इसलिए उन्हें मंच की दूसरी पंक्ति में बैठना पड़ा।

फ्लैग सेरेमनी के दौरान हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कद राहुल ने बढ़ा दिया। हुआ यूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को तिरंगा देने लगे तो राहुल ने उसे हुड्डा के हाथों में थमा दिया।

इससे देख रहे सभी यह तो समझ गए कि रणदीप सुरजेवाला और शैलजा को दूसरे राज्यों के प्रभारी बनाए जाने के बाद अब हरियाणा में हुड्डा का राज ही चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *