April 20, 2025
5dca9d57-238a-42a0-b987-12cd43363f8d

‘विजय रथ पर ऐसे ही नहीं सवार हुआ जाता, पहले अग्निपथ पर चलना पड़ता हैÓ। ये चंद अल्फाज जिला यमुनानगर के सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा पर सटीक बैठते हैं। जिन्होंने संघर्षशील जीवन पद पर चलते हुए हमेशा अपना हर कदम राष्ट्रहित व समाजहित को लेकर आगे बढ़ाया है। पत्रकारिता को सेवा का आधार बनाकर उन्होंने अपनी कलम से हमेशा समाज व देश को नई दिशा देने का काम किया है।

राष्ट्रवादी व मानवतावादी विचारों के धनी डॉ. सुनील बसताड़ा की इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए 18 दिसंबर रविवार को सोशल अवेयरनेस एंड पीस यूनिवर्सिटी (एसएपीयू) फ्लोरिडा, यूएसए ने उन्हें जयपुर (राजस्थान)  में पत्रकारिता व समाजिक जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य को लेकर पीएचडी की मानक उपाधि से नवाजा। रेनबो चैरिटी यूनिवर्सल ट्रस्ट व राष्ट्रवादी सर्व समाज विकास मंच के सहयोग से आयोजित इस ‘प्रतिभा सम्मानÓ समारोह में उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जस्टिस यू.सी.बारूपाल.के कर कमलों द्वारा दिया गया।

इस उपाधि के साथ ही डॉ. सुनील बसताड़ा को ‘गौरव रत्न सेवा सम्मान 2022ÓÓ से भी विभूषित किया गया। आपको बता दें कि डॉ. सुनील को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य को लेकर अनेकों अवार्ड व सम्मान मिल चुके हैं। जिसमें कर्मयोगी अवार्ड व हिन्दी दिवस सम्मान, उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान इत्यादि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *