हैफेड के गोदाम से लाखों का अनाज गायब होने का बड़ा मामला हरियाणा के अंबाला से सामने आया है। जहां हैफेड के गोदाम में लाखों के घोटाले का खुलासा हुआ है , जिसको लेकर हैफेड ने पुलिस को भी शिकायत सौंपी है।
बताया जा रहा है कि हैफेड के गोदाम में हुए इस लाखों के घोटाले में गेहूं और चावल की 580 बोरियां गायब मिली हैं , जिसका खुलासा निरीक्षण के दौरान हुआ। जांच में चावल की 450 बोरियां (225 क्विंटल) और गेहूं की 130 बोरियां (65 क्विंटल) गायब मिली है, जिनकी कीमत 9.38 लाख रुपए थी। जानकारी मिली है कि विभाग ने आरोपी मैनेजर सपना राणा को सस्पेंड कर दिया है।
उधर, पड़ाव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन (हैफेड) जिला प्रबंधक वेद पाल मलिक ने पड़ाव थाना पुलिस को गोदाम की सपना मैनेजर के खिलाफ शिकायत सौंपी है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी राम कुमार ने बताया कि बीते रोज थाना पड़ाव में हैफेड की तरफ से शिकायत मिली थी , जिसकी जाँच उपरांत उन्होंने 409 का मामला दर्ज किया है।
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में तफ़्तीश की जाएगी , जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी चाहे फिर वो कोई निजी या हैफेड का अधिकारी हो।