
अंबाला के पहले लेडीज क्लब मेरी उड़ारी ने आज जरूरतमंद बच्चों को साइकिलें वितरित करके दसवीं क्लास की छात्राओं को उनके सपनों की उड़ान दी । हाल ही में बने इस क्लब की चेयर पर्सन अमनप्रीत कौर ने महिलाओं को एक ही मंच पर ला कर एक ऐसा क्लब बनाया था जिसमें समाज के हर वर्ग की महिलाएं शामिल हैं ।
इसके पीछे उद्देश्य यह है की महिलाएं इस मंच के माध्यम से अपने उन सपनों की उड़ान भर सकें जो सपने उन्होंने बचपन से देखे और वह उन्हें पूरा नहीं कर पाई । इसलिए इस क्लब का नाम भी मेरी उड़ारी रखा गया । क्लब का मकसद समाज के लिए कुछ ऐसे काम भी करना है जिससे जरूरतमंदों का उत्थान हो सके । अंबाला शहर के गांव जनसुई में ऐसी ही कुछ छात्राएं थी जो स्कूल आने के लिए 5 किलोमीटर पैदल चलती थी ।
सुबह स्कूल पहुंचने के लिए उन्हें घर से तकरीबन एक घंटा पहले निकलना पड़ता था और इसी तरह छुट्टी के बाद यह छात्राएं एक घंटा देरी से घर पहुंचती थी । पीठ पर इतना भारी बैग ले कर 5 किलोमीटर चलने के बाद जहां थकावट इन्हें घेर लेती है वहीं स्कूल में आने जाने में दो घंटे का समय खराब हो जाता है ।
इन छात्राओं की इसी समस्या को देखते हुए क्लब की चेयरमैन अमनप्रीत कौर ने इन छात्राओं के लिए अपने क्लब की अन्य साथियों के साथ मिलकर पांच छात्राओं को साइकलें वितरित की और उन्हें भविष्य में भी और सहयोग देने का वादा किया ।
अंबाला शहर के अंबाला क्लब में हुए इस कार्यक्रम में क्लब चेयरमैन अमनप्रीत कौर , क्लब की प्रधान शिवानी , जर्नल सेक्ट्री जगदेश्वरी , कैशियर कंवलप्रीत कौर , अंजली , गीतिका अग्रवाल , सुनीता दूबे, वंदना और शिवाली सहित क्लब के सभी सदस्यों में हिस्सा लिया ।