November 22, 2024

रेल मंत्रालय ने फरमान जारी किया है कि यदि रेलवे अस्पताल आने वाला मरीज 80 साल या इससे अधिक उम्र का है तो उसे लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है।

वह सीधे ही डाक्टर के पास जाकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है। यही नहीं, मेडिकल क्लेम को लेकर जो भी औपचारिकताएं करनी है उसके लिए भी मरीज को इंतजार नहीं करना होगा।

आपको बता दें देशभर में रेलवे के 718 अस्पताल हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल भी पैनल पर हैं जिनमें यह सुविधा दी जा सकती है।

हालांकि रेलवे के कुछ अस्पतालों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से विंडो का प्रविधान है। ऐसे में अब 80 साल के बुजुर्गों के लिए जो फरमान जारी किया है, वह गले से नहीं उतर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *