April 20, 2025
death

कलायत के गांव शिमला में 18 दिसंबर को ससुराल आए 24 वर्षीय दामाद राजीव को डीजल छिड़क जिंदा जलाकर मार डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक जिला जींद के गांव अमरगढ़ का रहने वाला है।

कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच अधिकारी गुरुदेव सिंह की अध्यक्षता में पुलिस टीम मौका स्थल पर पहुंची। इस संबंध में मृतक के भाई शिव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर किया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके भाई राजीव की शादी करीब चार वर्ष पहले गांव शिमला में चंद्रभान की बेटी सकीना से हुई थी। उनके पास तीन वर्षीय एक बेटा है। अकसर भाई-भाभी में अलग होने के लिए झगड़ा रहता था।

कई बार मार पिटाई भी हुई। विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित हुई पंचायतों में भी बात सिरे नहीं चढ़ पाई। आरोप है कि भाई का ससुर चंद्रभान उसे ससुराल आने पर देख लेने की धमकी देता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *