हरियाणा में जिला परिषद चेयरमैन को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने जीते उम्मीदवारों से मुलाकात की।
उन्होंने चुनावी रणनीति बनाई। साथ ही जिला पार्षदों को 2024 को लेकर कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। इस दौरान हरियाणा के आप नेता अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे।
जिला परिषद में चेयरमैन पद के चुनाव के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के गृह जिला अंबाला पर नजर गढ़ाए हुए हैं। यहां पार्टी ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और तीन सीटों पर जीत हासिल की।
हैरानी यह रही कि BJP को सिर्फ दो सीटें ही मिल पाई। दूसरे जिला सिरसा होगा, यहां आप को छह सीटों पर जीत मिली है।
2024 को लेकर हरियाणा में AAP अपना मजबूत आधार बनाने के लिए पहली बार पंचायत चुनाव लड़ कर शुरुआत कर चुकी है। इस चुनाव में 15 सीटों पर जीत दर्ज की।
जबकि सत्ताधारी पार्टी BJP मात्र 22 सीटों पर जीत हासिल कर पाई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आप समर्थित कई प्रत्याशियों ने पंच-सरपंच के पद पर जीत हासिल की है।