खेतीबाड़ी के लिए मशहूर हरियाणा बड़ी तेजी के साथ औद्योगिक क्रांति की तरफ बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार 2041 की आबादी की जरूरतों व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) के साथ लगती जमीन पर पांच शहर बसाएगी।
इस परियोजना के चलते दिल्ली के व्यापारियों को हरियाणा में अपना व्यवसाय बढ़ाने की संभावनाएं बलवती हुई हैं। साथ ही दिल्ली में रहने वाले हरियाणा के लोगों को इन पांच शहरों में बसने के अवसर मिलेंगे, जिस वजह से दिल्ली पर आबादी व यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा।
करीब 136 किलोमीटर लंबे केएमपी के दोनों तरफ एचएसआइआइडीसी की ओर से पांच शहर बसाए जाने प्रस्तावित हैं, जो स्काटलैंड और सिंगापुर की तर्ज पर बसेंगे।
बुर्ज खलीफा और यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर प्रदेश सरकार गुरुग्राम में अपनी खुद की एक आइकोनिक बिल्डिंग तैयार करने को लेकर पहले से गंभीर है, जिसके लिए जमीन के तमाम विवाद खत्म कर लिए गए हैं।