April 20, 2025
death dead body murder
बदलते मौसम के साथ बढ़ती हुई ठंड ना केवल फसलों, बल्कि आम लोगों पर भी भारी पड़ रही है। बीती रात्रि भिवानी जिला के गांव दिनोद के 27 वर्षीय सुनील की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण ठंड बता रहे है। मृतक सुनील का शव गांव दिनोद से देवसर रोड़ पर खेतों में पड़ा हुआ मिला तथा उसके पास ही उसकी मोटरसाईकिल भी खड़ी हुई थी।
राहगीरों ने जब वहां से गुजरते हुए देखा कि कोई व्यक्ति वहां पड़ा हुआ है तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं तो इसे ठंड से हुई मौत माना जा रहा है।
मृतक के पिता सतपाल व गांव दिनोद के सरपंच जयभगवान ने बताया कि मृतक सुनील की दो वर्ष पहले शादी हुई थी तथा उसका एक 11 माह का बेटा भी है तथा वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पिता सतपाल पैरों के ऑप्रेशन के कारण चलने-फिरने में भी अक्षम है। मृतक सुनील इस परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकलौता व्यक्ति था।
बीती शाम को वह घर से सांय सात बजे निकला था तथा सुबह उसका शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला तथा उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। ऐसे में ठंड के चलते उसकी मौत हुई है। वही इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिवार को सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *