 
                लूट का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन युवकों पर तीन लुटेरों ने चाकुओं से हमला कर दिया। जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
घटना देर रात रोहतक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नजदीक हुई। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और घायलों का इलाज पीजीआई में चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले 3 दोस्त विकास, राहुल व रामकेश एक फैक्ट्री में काम करते हैं और फिलहाल रोहतक के शास्त्री नगर में किराए पर रहते हैं। बीती देर रात वह अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर रेलवे लाइन के साथ-साथ अपने किराए कि मकान की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान तीन युवक रेलवे लाइन के पास बैठे हुए थे और उन्होंने इनके मोबाइल तथा पैसे छीनने का प्रयास किया। जब इन तीनों ने उनका विरोध किया तो तीनों बदमाश युवकों ने चाकुओं से इन पर हमला कर दिया। जिसके चलते विकास ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि राहुल तथा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
                            
                                    
	                     
                             
                             
                             
                             
                            