नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान व मुद्दों को लेकर मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान मेयर चौहान ने मुख्यमंत्री के साथ नगर निगम की कार्यप्रणाली, सफाई व्यवस्था, एनडीसी पोर्टल, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व रिप्लेसमेंट निगम स्तर पर करने समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और उन्हें ज्ञापन देकर इनका समाधान करने की मांग की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई मुद्दों पर कैबिनेट में चर्चा करने व अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी दौरान मेयर चौहान ने एसीएस अरुण गुप्ता व मुख्यमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी उमा शंका से नगर निगम की विभिन्न शाखाओं में आ रही समस्याओं और विसंगतियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जल्दी ही सभी समस्याओं और विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर निगमों की सफाई व्यवस्था पर बहुत खर्च करने के बाद भी संतोषजनक परिणाम नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि निदेशालय द्वारा सफाई के टेंडर के लिए बनाया आरएफपी दोषपूर्ण है। इसका फायदा केवल चुनिंदा एजेंसियों को ही हो रहा है।
निकायों की सफाई व्यवस्था के लिए हमें विकेंद्रीकरण करना होगा। प्रत्येक जोन में होने वाली सभी कार्य जैसे डोर टू डोर, स्ट्रीट स्वीपिंग, नाइट स्वीपिंग, सीएंडडी वेस्ट, हॉर्टिकल्चर वेस्ट, नाला क्लीनिंग आदि छोटी छोटी लोकल लेवल की एजेंसियों को दिया जाए। सभी नगर निकाय अपने स्तर पर प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर प्रोसेसिंग कार्य एजेंसी के माध्यम से करवाएं।
मेयर चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर प्रोसेसिंग कार्य करने की अनुमति दी है।मेयर की मुख्यमंत्री से मुलाकात का दूसरा मुद्दा एनडीसी पोर्टल का रहा। मेयर चौहान ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी नगर निकायों में सबसे बड़ी समस्या एनडीसी पोर्टल पर अप्रूव्ड व अनअप्रूव्ड की आ रही है। निदेशालय द्वारा बनाए गए एनडीसी पोर्टल पर बहुत खामियां है। मेयर चौहान ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एनडीसी पोर्टल की कमियों को अविलंब दूर करके जनता को राहत दी जाए।