दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) छांयसा उपमंडल की टीम गांव फतेहपुर बिल्लौच में बिजली चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
ग्रामीणों ने टीम के साथ मारपीट की और कार्रवाई नहीं करने दी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है किबिजली कर्मी बिना बताए घर में घुस कर नहाती हुई महिलाओं की अश्लील फोटो खींच रहे थे। इसी कारण ग्रामीणों ने मारपीट की।
डीएचबीवीएन की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए सुबह भोर में छापा मारती है। इस तरह से छांयसा के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार, सहायक लाइनमैन मनोज, रोहताश, जितेंद्र और भगत सिंह गांव फतेहपुर बिल्लौच में मंगलवार सुबह बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे।
वे केशव और कृष्ण के घर कार्रवाई कर रहे थे। तभी उनके स्वजन ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्हें बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई भी पूरी नहीं करने दी।
इस मामले में कनिष्ठ अभियंता राजकुमार ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने और सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने के बारे में पुलिस में शिकायत की है।