April 20, 2025
sonali phogat 2

सोनाली हत्याकांड मामले में शुक्रवार को गोवा की मापुसा कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआइ जहां बचाव पक्ष द्वारा मांगे गए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों पर अपनी बात रखेगी, वहीं शुक्रवार को बचाव पक्ष आरोपितों सुधीर सांगवान व सुखविंदर की जमानत याचिका लगाएगा या नहीं, इसपर अभी तक संदेह बरकरार है।

उधर सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी ओर से गोवा के एडवोकेट योगेंद्र नाडकर्णी कोर्ट में मौजूद रहेंगे।

ये भी संभावना जताई जा रही है कि वो आरोपितों की जमानत याचिका का विरोध कर सकते हैं। हालांकि रिंकू फोगाट का मानना है कि इसकी संभावना कम है कि इस बार की सुनवाई में सुधीर और सुखविंदर जमानत याचिका दायर करेंगे।

उधर, सुखविंदर के वकील एडवोकेट सुखवंत सिंह की मानें तो फिलहाल वो मामले पर अपनी दलील तैयार करने में जुटे हैं और सुनवाई के दौरान ही सारी चीजें रखी जाएंगी।

गौरतलब है कि सीबीआइ को सोनाली हत्याकांड की जांच सौंपे जाने के बाद सुधीर सांगवान व सुखविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उन दोनों को सोनाली हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपित बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *