November 22, 2024

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दावा किया कि हरियाण के अनेक बड़े कांग्रेस नेता डूबते जहाज से छलांग लगाकर भाजपा में आने को तैयार हैं। उन्होंने किरण चौधरी का नाम लिये बिना भाजपा में शामिल होने के संकेत भी दिये। कहा कि भाजपा की नीति अनुसार ही कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ने की फिराक में हैं। समय अनुसार ऐसे नेता भाजपा की नीतियांे अनुसार शामिल होंगे। चुनाव के समय एसी से निकलने वाले नेताओं व पार्टियों के दिन लद गए हैं और जनता के बीच जाने के लिए विपक्ष भी नाकाम है। ऐसी स्थिति में भाजपा की एकमात्र विकल्प बचा है।

दरअसल मंत्री जेपी दलाल चरखी दादरी के कस्बा झोझृू कलां के महिला कालेज में आयोजित यूथ फेस्टीवेल के शुभारंभ पर पहुंचे थे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे। दलाल ने कहा कि कुर्सी की लड़ाई के लिए विपक्षी पार्टियां किसानों के नाम पर राजनीति करने की जुगत में हैं। जबकि हकीकत ये है कि जिन लोगों ने पंजाब में अपने नेताओं की जमानतें जब्त करवाई वहीं हरियाणा में किसानों के नाम पर बयान देकर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं। हरियाणा के किसानों को अब पूरी तरह से समझ है। यहीं कारण है कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों की खराबमाटी हो रही है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी अौर ना ही अब दोबारा नहीं किसान आंदोलन होगा।

दलाल ने कहा कि हरियाणा की पंचायत नीति को केंद्र सरकार भी अपनाएगी। आने वाले समय में पंचायतों की तर्ज पर विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में 50 प्रतिशत महिलाओं को भी आरक्षण देने की पहल होगी। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये यात्रा सिर्फ पार्टी को बचाने की जद्दोजहद है। क्योकि कांग्रेस अपनी पार्टी से खिसकते नेताओं को रोकने में नाकाम है।

वहीं कहा कि हरियाणा के खेतों में जलभराव से खेती वंचित होगी तो अधिकारियों पर गाज पड़ेगी। जलभराव के स्थाई समाधान होंगे, सरकार ऐसी नीति बना रही है। सरकार की नई टैक्नोलोजी नीति ने ग्रामीण परिवेश में प्रतिभाओं को उभारा है। आने वाले समय में युवाओं के दम पर भारत देश दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी। कार्यक्रम में मंत्री ने कालेज को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि यूथ फेस्टीवेल द्वारा देश की संस्कृति जानने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *