 
                दिल्ली के कापसहेड़ा में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स के साथ जालसजी का अनोखा मामला सामने आया जब उनके अकाउंट से 50 लाख 63 हजार रुपये निकाल लिए गए वो भी तब जब उन्होंने किसी से ओटीपी तक साझा नही किया.
दरअसल, मामला 13 नवंबर का है जब पीड़ित अपने घर पर थे. उसी समय उनके फोन पर अनजान नवंबर से काल आता है. पीड़ित फोन उठाते है, लेकिन दूसरे तरफ से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद अलग-अलग नवंबर से कई बार फोन आता है जिसमे कुछ मिस्ड कॉल में बदल जाते है. 2-3 बार वो फोन उठाते भी है.
 
                             
                             
                             
                             
                            