April 20, 2025
scam fraud

आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि साईबर अपराधी (शातिर ठग) प्रतिदिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे शातिर ठगों से नागरिकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। साईबर ठगों से बचने के लिए जिला पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाये जाते हैं और समय-2 पर एडवाइजरी भी जारी की जाती है, जिससे कि लोगों को जागरूक कर उनकी नेक कमाई को इन साईबर ठगों से बचाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि शातिर साईबर ठग सोशल मिडिया पर दोस्ती कर आमजन को अपनी बातों में उलझा लेते हैं। किसी को विदेश में अच्छी जाॅब दिलाने का झांसा देकर या व्यापार होने का झांसा देकर उलझाया जा रहा है। शातिर ठग फेसबुक व व्हटसप के माध्यम से बातचीत करते हैं।

जब यह बातचीत काफी लम्बे समय तक होती रहती है तो शातिर ठग विश्वास जीत कर ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे शातिर ठग विश्वास जितने उपरान्त आपके लिए गिफ्ट या आईफोन भेजने की बात कहते हैं और कस्टम डयुटी के नाम पर आपको ठगी का शिकार बना लेते है।

उन्होंने आम नागरिकों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वह ऐसे शातिर ठगों के किसी भी प्रकार के गिफ्ट, आईफोन या अन्य प्रलोभन में ना आऐं। ऐसे मामलों में लोगों को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक क्षति का भी सामना करना पड़ता है। आमजन प्रलोभन त्यागकर सतर्क रहते हुए ही इस प्रकार की ठगी से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *