
राई थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर बीसवां मील के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची राई थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया।
पंजाब के जिला अमृतसर के गांव फोबा के रहने वाले हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पिता ट्रांसपोर्टर हैं। वह अपने ट्रक में सामान भरकर कश्मीर से आदिल्ली के लिए चला था।
गाड़ी पर उनका चचेरा भाई जितेंद्र (32) क्लीनर के रूप में साथ था। उनके आगे उनके ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी सेब लेकर चल रही थी। उसे ताजप्रीत चला रहा था।