
रेवाड़ी में एक युवती की हत्या कर दी गई, जिसका बाद उसका शव गांव सुलखा के खेत में पड़ा मिला है. हालांकि, अभी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती के चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचला हुआ है.
रामपुरा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शिनाख्त को लेकर प्रयास शुरू कर दिए है. मिली जानकारी के अनुसार गांव सुलखा से बधराना की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खेत में युवती का शव पड़ा हुआ था.
वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद रामपुरा थाना व गांव भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया.
पुलिस द्वारा आस-पास के गांवों में भी शव मिलने की सूचना भेजी गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है. दरअसल, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने युवती का चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान में भी मुश्किल हो रही है.